इराक के शहर नजफ में कैद होकर रह गए बूंदी के लाेग, वीडियाे भेजकर कहा- हमें जल्दी घर बुलाओ

इराक के शहर नजफ में कैद होकर रह गए बूंदी के नैनवां सहित प्रदेश के करीब 40 लाेगों में 7 लोग घर लौट चुके हैं, पर अभी भी 30 से ज्यादा लोग वतन वापसी के लिए छटपटा रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने अपने घरवालों को एक वीडियो वाट्सएप किया है, जिसमें वे अपनी पीड़ा बताते हुए गुहार लगा रहे हैं कि उनके पास खाना है न पीने को मीठा पानी। इंडियन एंबेसी भी उनकी गुहार नहीं सुन रही, किसी तरह से उनके घर पहुंचाया जाए। इधर, उनकी पीड़ा सामने आने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कार्यालय से इराक में भारतीय राजदूत वीरेंद्रसिंह यादव से संपर्क साधा। एंबेसी की ओर से बताया गया कि ये लोग जिस कंपनी के वर्कर थे, उसमें इनका हिसाब-किताब देखा जा रहा है,जल्द भारत रवाना किया जाता रहेगा। इधर, नैनवां के पीड़ितों के परिजनों ने पूर्वमंत्री हरिमोहन शर्मा से मिलकर मदद की गुहार लगाई।Image result for indian people caught by iraq