फर्जी हस्ताक्षर से खेत का बंटवारा किया पटवारी, उप सरपंच पति व अन्य पर केस

फर्जी हस्ताक्षर करके जमीन का बंटवारा करने पर शेरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक बाबूलाल सीरवी ने बताया कि मोकमगढ़ निवासी दलपतसिंह पुत्र पेंपसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने संयुक्त खातेदार के रूप में जमीन खरीदी थी जिसके वर्ष 2013 में कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उनका फर्जी अंगूठा हस्ताक्षर करके तिलक नगर जोधपुर निवासी मीना प|ी प्रेमचंद माली, पटवारी भूराराम व उप सरपंच पति जबरसिंह ने उनकी जमीन का बंटवारा करा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।