अरुणाचल से आए 104 कार्टन जब्त, खेत में बने मकान में किया था स्टॉक

पीपाड़ आबकारी थाना व जोधपुर टीम द्वारा भाेपालगढ़ थाना क्षेत्र के नाड़सर गांव से सवा लाख रुपए की 104 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई।सहायक आबकारी अधिकारी पेमाराम ने बताया कि खेत में बने मकान में 104 पेटी अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी। पुलिस की कार्रवाई देखकर मुलजिम फरार हो गए। मुलजिम दुर्गादास सिंह पुत्र भवानी सिंह के खेत में बने मकान में शराब छिपाई गई थी। आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब का बाजार मूल्य सवा छह लाख रुपए है। शराब अरुणाचल प्रदेश से मंगाकर पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी। कार्यवाही में पीओ देवाराम चौधरी,जमादार प्रहलादसिंह, कांस्टेबल रामपाल, मोहनराम, हिंदू राम, पप्पू राम, भूराराम, रामचंद्र, अनूप सिंह, ओमप्रकाश, दयाराम, मधु चारण, मनोहर सिंह की टीम मौजूद थे।